प्रधानमंत्री द्वारा 500 व 1000 के नोट बंद करने का असर देश की अर्थव्यवस्था के साथ ही आम जनता पर भी दिखाई दे रहा है। खमनोर तहसील के स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर की शाखा के बाहर विगत पखवाड़े से नज़ारे बिल्कुल आम दिनों से अलग है। शादी ब्याह के समय कई परिवार बैंक के बाहर अपनी अर्थव्यवस्था को लेकर परेशान नजर आते है तो कई किसानों की नींद उड़ चुकी है। देश से बेईमानों का सफाया करने की शुरुआत में सभी सामूहिक नजर आने लगे है। बैंक के बाहर सर्द सुबह लगने वाली शांतिपूर्ण कतार से देश के अनुशासित सामाजिक स्वरुप का स्वच्छ प्रदर्शन होना शुभ संकेत है। धन्य हो, सद्भाव शांति के दुश्मनों की स्वाभाविक प्रतिक्रियाओं से आमजनता को सीख लेने व जवाब देने का शुभ अवसर आ गया है।