इस साल 5242 वर्ष के हो जाएंगे कन्हैया | krishna janmashtami

0

भगवान श्रीकृष्ण इस साल 5242 साल के हो जाएंगे और 5243 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे ज्योतिष गणित मे जो आकलन किया गया है उसके मुताबिक भगवान कृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे कलियुग की आयु 5117 वर्ष बताई गई है अगर इन दोनो को जोड़ लिया जाए तो कन्हैया जी की सही उम्र निकल आ शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वापर के अंत में धरती पर 125 वर्ष तक रहे उनकी इस आयु 5117 वर्ष को जोड़ दिया जाए तो भगवान श्रीकृष्ण इस साल धरती पर अपने जीवन काल का 5242 वां वर्ष पूर्ण कर लेंगे 25 अगस्त को ब्रज मे मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वे 5243 वें वर्ष मे प्रवेश करेंगे ज्योतिष गणित से इस बात की पुष्टि होती है प्राचीन निर्भय सागर पंचांग मे भी इस गणित का उल्लेख है (25 अगस्त की मध्यरात्रि में रोहिणी नक्षत्र) WhatsApp Image 2016-08-24 at 5.40.15 PM
शास्त्रों में उल्लेखित है कि भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्म भाद्रपद माह में अष्टमी के दिन मध्य रात्रि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था इस बार 24 अगस्त को रात्रि 10 बजकर 16 मिनट पर अष्टमी प्रवेश कर रही है जो अगले दिन 25 अगस्त को दस बजकर 16 मिनट तक रहेगी ऐसे में 24 अगस्त को जन्म के समय (मध्य रात्रि) अष्टमी है तो 25 अगस्त की मध्य रात्रि मे रोहिणी नक्षत्र है 24 को स्मार्ता लोग श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे 25 अगस्त को वैष्णव लोग इस उत्सव से आनंदित होगें

5000 वर्ष बाद बना जन्माष्टमी पर अद्भुत संयोगkrishna janmashtami

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी पर फिर एक बार वही संयोग बनने जा रहा है जो आज से 5000 वर्ष पूर्व भगवान कृष्ण के जन्म पर बना था। इस बार जन्माष्टमी पर अष्टमी उदया तिथि तथा मध्य रात्रि जन्मोत्सव के समय रोहिणी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इस बार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व अनूठा संयोग लेकर आ रहा है जब माह, तिथि, वार और चंद्रमा की स्थिति वैसी ही बनी है, जैसी कृष्ण जन्म के समय थी। इस लिहाज से ज्योतिषी इसे अत्यन्त शुभ बता रहे हैं।

मथुरा की खुशबू
गोकुल का हार

वृन्दावन की सुगंध
और बरसाने की फुहार

राधा की उम्मीद और
कान्हा का प्यार

मंगल मय हो आपको ये
जन्मअष्ठमी का त्यौहार !

Happy Krishna Janmashtami to all……Jsk

SHARE
Previous articleAirport Authority of India Recruitment 2016
Next articleTravel Tips for Rajasthan
I'm a simple guy who is trying to give a new definition to Rajasthan Tourism and reach it to heights by Exploring it with Social Media. I'm fun loving, traveler, Photographer and Reviewer. Share your moments with us.

LEAVE A REPLY