खमनोर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के द्वारा ग्रामीण समुदाय की महिलाओं को इंटरनेट से जोड़ने के उद्देश्य से खमनोर ब्लॉक कार्यालय पर टेबलेट व मोबाइल वितरित किये गए।
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक भोमराज जीनगर ने बताया कि राजीविका द्वारा महिला समूहों में डिजिटल क्रांति व साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गूगल कंपनी द्वारा ग्रामीण महिला इन्टरनेट साथियों के साथ मिल कर आजीविका से जोड़ने का प्रयास किया है।
समूह की महिलाओं को इंटरनेट साथी प्रशिक्षण व जानकारियां प्रदान करेगी। इस अवसर पर पी एफ टी संदीप झा, क्लस्टर मैनेजर शांतिलाल मेवाड़ा,मदन लाल, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार सहित जिला कार्यालय प्रतिनिधि सुश्री भव्या मौजूद रहे। आयोजित कार्यशाला को सुश्री भव्या ने शिक्षित किया।