एक विचार आया है
क्यों ना हम सभी लोग रविवार की रात ८ बजे, हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भ्रष्टाचार, काले धन, आतंकवाद को ख़त्म करने के लिये, लिए गये इस निर्णय को समर्थन करने हेतु हम सभी लोग जहाँ भी रहते है (हमारे गली, मोहल्ला, चोक, चौराहा,) वही पर एक मोमबत्ती/दिया जलाकर श्री नरेंद्र भाई मोदी जी का समर्थन करे
यदि आप सहमत हो तो कृपया *”We Support PM Narendra Modi“* के इस केम्पेन में अपने और अपने साथियों द्वारा मोमबत्ती/दिया जलाकर योगदान दे
कालेधन की वकालत करने वाले भ्रष्टो को मुँहतोड़ जवाब दे
कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाये
किसी नेता की ज़रूरत नही हर एक व्यक्ति अकेला खड़ा हो जाए
अपने गली मोहल्ले चोक चोराहे पर मोमबत्ती/दिया जलाकर, लोग अपने आप जुड़ते जाएँगे
हमारा देश बदल रहा है हर एक को इसमें सहयोगी होने का सादर निवेदन है, आमंत्रण है
जय हिन्द । जय भारत