आइये हम सब साथ मिलकर बदले भारत की तस्वीर…. जय हिन्द 

0

 

 

500-1000 के नोटो का बंद होना ओर देश की अर्थ व्यवस्था बिगाड़ने में सहयोग देने वालों का बेनक़ाब होना अच्छा है इस देश के लिए 


देश आज़ाद होने के बाद से लेकर अभी तक हमने जितने बदलाव नही देखे, उससे कई गुना ज़्यादा बदलाव हमने पिछले २ वर्षों में देखे है व्यवस्था परिवर्तन के 

 

 

क्या ये गर्व का विषय नही है हमारे लिये, किसी ओर के लिए हो या ना हो मेरे लिये ये गर्व का विषय है 

 

मेरा देश सच में बदल रहा है धीरे धीरे ही सही मेरा देश बदल रहा है बरसो बरस सरकारों से साँठ गाँठ के बल पर पलने वाले भयभीत हो रहे है ये मेरे लिये गर्व का विषय है 

में कभी समर्थक नही था ना भाजपा का ना कोंग्रेस का ना ही अन्य किसी दल का लेकिन आज में समर्थक हूँ भक्त हूँ ओर हाँ शायद अंधभक्त भी हूँ ओर ये सब हूँ में नरेंद्र दामोदरदास मोदी का ओर सिर्फ़ नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का ही समर्थक हूँ भाजपा का नही 

 

 

वर्षों तक इस देश के नोजवान को धक्के ही खिलवाए है इस देश पर राज करने वालों ने लेकिन २०१४ में पहली बार इसी देश जे नोजवानो ने उन सताधीशो को धक्का दे दिया सत्ता से, अपनी एक उँगली के दम से, ये गर्व का विषय है मेरे लिये 

 

किसानो के नाम से कितनी ही पार्टियाँ गठित हुयी इस देश में पर कितनो ने भला किया किसानो का, किसी ने भी नही लेकिन पिछले दो सालों में जितना काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है किसानो के लिए वह क़ाबिले तारीफ़ है आप सरकारी वेब साइट्स से सारी जानकारी पा सकते है ये गर्व का विषय है मेरे लिये 

देश की रक्षा करने वाले सैनिको के लिये नरेन्द्र मोदी सरकार ने क्या काम किया ये हम सभी जानते है ये गर्व का विषय है मेरे लिये 

ओर भी बहुत कुछ नया बदलाव हुआ है इस देश में जिनके लिए हमने ६५ से ज़्यादा वर्षों तक पिछली सरकारों का मुँह देख रहे थे 

 

 

लिखने को ओर भी बहुत है लेकिन में केवल गुणगान नही करूँगा, में इस देश को उन्नत बनाने में मेरा हर सम्भव योगदान दूँगा 


इस बार फिर से हम नोजवानो को नरेन्द्र दामोदरदास मोदी का साथ देने की ज़रूरत है इस कालेधन की लड़ाई में, क्योंकि जब हम एक होकर सरकार बदल सकते है तब हम इस देश में हो रही व्यवस्था परिवर्तन में भी एक होकर सहयोगी हो सकते है, इस बार हमें फिर से यूथ की वहीं ताक़त दिख़ानी होगी जो हम नोजवानो ने २०१४ चुनावों में दिखाई थी 

कालेधन की इस लड़ाई में सबसे पहले देश विरोधी (कालेधन के संग्रहकर्ता) जिन्होंने अफ़वाहें फेलाकर अव्यवस्था करने का ठेका ले रखा है उनसे सतर्क रहे, सोशल मीडिया के सहयोग से जन जागरण हेतु तत्पर रहे 

सरकार द्वारा जारी किये नोटिफ़िकेशन को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर लोगों को सरकार के द्वारा जारी किये गये नोटिफ़िकेशन से अवगत करे 

 

अफ़वाहों को फ़ेलने से रोके, कैसे? सरकार द्वारा जारी की किसी भी नयी जानकारी की अधिसूचना सरकारी विभागों के अनुसार हिन्दी/English में उन कार्यालयों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध है साथ ही में DD NATIONAL व ऑल इंडिया रेडीओ की वेबसाइट्स पर भी चेक करें 

 

सही व सटीक जानकारी को पहले हम स्वयं जाँचे व बाद में उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित करे, अपने आस पास के लोगों को भी नयी जानकारी बताए व उन्हें भी सरकारी जन उपयोगी से अवगत कराये 

 

 

अफ़वाहें फ़ेलाने वालों को मुँहतोड़ जवाब दे, उन्हें चेतावनी दे व ऐसा करने से रोकें 

 

नये नोट बैंक में उपलब्ध है जल्दी सभी आमजन तक पहुँच भी जायेंगे, बैंक लाइन में धक्का मुक्की से बचे, स्वयं शांत रहे वहाँ आए लोगों से भी शान्ति बनाये रखने की अपील करे 

अनपढ़ लोगों को, बुज़ुर्गों को मुद्रा बदलने वाले फ़ॉर्म को भरने में मदद करे 

अभी सभी नोट की वजह से थोड़ा बहुत परेशान है लेकिन ये हमारे ही देश के हित में है, हमारे हित में है, मेरा आप सभी से निवेदन है कि बैंक में कार्यरत बैंककर्मीओ से प्रेम से पेश आयें, 

आपकी मुद्रा बदली हो जाने के पश्चात उनको धन्यवाद कहे, उनके काम को धन्यवाद कहे, 

 

 

स्कूल कोलेज में पढ़ने वाले नोजवान स्टूडेंट्स से भी निवेदन है कि अपने समय अनुसार बैंक के बाहर लग रही लाइन में खड़े लोगों की फ़ॉर्म भरने में मदद करे, बैंककर्मीओ का व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे 



देश बन रहा है हर सम्भव सहयोग करे, 

देश को उन्नत बनाने में अपना पुर्ण योगदान दे 
जय हिन्द 

जय भारत 

– खोटा सिक्का 

LEAVE A REPLY